Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

चूरू सहित प्रदेश में तीन जगह जल्द ही एग्रीकल्चर कॉलेज भवन बनेंगे। प्रत्येक कॉलेज भवन निर्माण के लिए 8.80 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है। ये कॉलेज चूरू, कुम्हेर-डीग एवं जमवारामगढ़-जयपुर में शुरू होने हैं। इसकी बजट में घोषणा हुई थी। इतना ही नहीं राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों में प्राचार्य 30 पदों के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।

भास्कर में 8 सितंबर को समाचार-चूरू के एग्रीकल्चर कॉलेज में इस साल क्लास शुरू होना मुश्किल। क्योंकि तीन काउंसलिंग में भी सीट अलॉट नहीं प्रकाशित हुआ। इसके बाद 25 सितंबर को राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया, जिसमें साफ कहा कि सोसायटी के तहत कार्मिकों की उपलब्धता होने तक नए कॉलेजों में विद्या संबल मॉडल पर विषय विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाए।

इस बारे में कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक (आयोजना) डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा ने जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के जेट को-आर्डिनेटर एवं अकादमिक कॉलेज शिक्षा को पत्र लिखकर इसी सत्र में जल्द से जल्द नए कॉलेजों में सीटें अलॉट करने के लिए लिखा है। राजसेस के संयुक्त निदेशक से कहा है कि नए कॉलेज के नोडल से समन्वय स्थापित कर स्टाफ लगाने की व्यवस्था करें, वहीं नोडल कॉलेज प्राचार्य को प्रवेश प्रक्रिया शुरू के लिए कहा है। ऐसे में संभावना है कि इसी सत्र में एग्रीकल्चर कॉलेज में क्लासें शुरू हो जाएगी।

^एग्रीकल्चर कॉलेज में संभवतया इसी सत्र से क्लास शुरू हो जाएगी। संयुक्त निदेशक का पत्र मिला है, जिसमें प्रवेश शुरू करने एवं 30 पदों की स्वीकृति जारी की गई है। सीटें अलॉट होने एवं राजसेस से स्टाफ लगाने के आदेश का इंतजार है।

-डॉ. रविंद्र कुमार, नोडल अधिकारी, लोहिया कॉलेज, चूरू चूरू में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की 2024 के बजट में घोषणा हुई थी। इसके बाद से कॉलेज भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का काम चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती खासोली गांव में कॉलेज भवन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई। प्रस्ताव भेजने का काम कलेक्टर कार्यालय में लंबित है। बता दें कि उक्त जमीन कृषि विभाग की है। इस जमीन को लेने के लिए पहले संबंधित विभाग की स्वीकृति ली जाएगी, इसके बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा। इधर, जब तक कॉलेज भवन का निर्माण होगा, तब तक लोहिया कॉलेज में एग्रीकल्चर कॉलेज की क्लासें चलेगी। लोहिया कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने बताया कि इसके लिए डॉ. रविंद्र कुमार को कृषि कॉलेज संंचालन का नोडल नियुक्त किया गया है। एग्रीकल्चर कॉलेज के लिए इन 30 पदों की मिली स्वीकृति : एग्रीकल्चर में प्राचार्य, 2 उपप्राचार्य, 10 सहायक आचार्य, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, फार्म मैनेजर के एक-एक, प्रयोगशाला सहायक 3, कृषि पर्यवेक्षक, वाहन चालक, मशीन मैन के एक-एक एवं 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद होंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *