Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र के भोजासर बड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल बद्री दास स्वामी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का शव राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर, हत्या के आरोप में दो नामजद और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और समाज के लोगों ने राजकीय अस्पताल के आगे धरना शुरू कर दिया है। धरने में स्वामी समाज के पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग परिजनों के समर्थन में शामिल हो गए हैं। धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

एडवोकेट राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 16 सितंबर को भोजासर निवासी बद्री दास स्वामी पर जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बाद में गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जहां 29 सितंबर को उनका निधन हो गया। परिजनों का कहना है कि जब तक जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर आकर वार्ता नहीं करेंगे, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

सोमवार को तहसीलदार रतनलाल मीणा, थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज और भानीपुरा थाना अधिकारी राय सिंह ने परिजनों से वार्ता की, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके कारण धरना मंगलवार को भी जारी रहा। परिजनों की मांग है कि जब तक जिला कलेक्टर और एसपी से वार्ता नहीं होती, तब तक मामले का निपटारा नहीं किया जाएगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *