Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

प्रदेश के 21 हजार बेघर घुमंतू परिवारों को सरकार गांवों में 300 वर्ग गज तक के जमीन देगी। राजस्थान में रहने वाली 32 विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जाति के बेघर लोगों के अपने स्थायी घर का सपना पूरा हुआ।

इसे लेकर बुधवार को जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में राज्य स्तरीय पट्टा वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम ने चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बातचीत की।

कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- यह लोग कहते हैं, सीएम एक ही बात दोहराता है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं, 2027 तक किसानों को दिन में बिजली दूंगा। हमें ट्वीट करके सलाह देने से पहले अपने काम देख लें

सीएम बोले- 2027 तक राजस्थान बिजली बेचने का काम करेगा

इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा- हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देने का काम करेगी। 2027 तक राजस्थान बिजली बेचने का काम करेगा। यह मैं आपको विश्वास देना चाहता हूं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- गर्मियों में इन लोगों ने कहा कि बिजली कटौती क्यों कर रहे हो, तो मैंने कहा कि हम तो आपके कर्मों का दंड भोग रहे हैं। आपने पिछले 5 सालों में एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की। आपने तो उल्टा समझौता कर लिया। जो 4 रुपए की बिजली आपने उधार ली, उसके बदले हमें 10 रुपए की बिजली लौटानी पड़ रही है।

वे बोले- आज यह लोग ट्वीट करके हमें सलाह देने का काम करते हैं। ये लोग जरा अपनी सरकार के समय के ट्वीट भी देख लीजिए कि आप क्या करते थे। आप हमको सलाह देते हैं। पहले अपने समय किए गए कामों को भी ध्यान से देख लीजिए।

गौरतलब है कि सीएम भजनलाल शर्मा का यह बयान कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए ट्वीट से जोड़कर देखा जा रहा है। अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके कहा था कि सरकार गांधी वाटिका को जल्द आमजन के लिए शुरू करें। आज गांधी जयंती के मौके पर सरकार ने गांधी वाटिका का संचालन शुरू कर दिया हैं।

हम एक साथ 90 हज़ार पदों पर भर्ती निकाल रहे है

कार्यक्रम में सीएम बोले- हमने एक साथ 90 हजार वैकेंसी निकालने का फैसला 29 सितंबर की कैबिनेट बैठक में लिया है। वे बोले- इस वैकेंसी के बाद प्रदेश के हर गांव से 2-3 लोग सरकारी नौकरी में होंगे। यह पद एक-दो साल में खाली नहीं हुए हैं। यह पद कई सालों से खाली पड़े हैं। लेकिन उन लोगों ने कभी भी इन पदों को भरने की कोशिश नहीं की।

उन्होंने कहा- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 60 हज़ार, वाहन चालकों के 23 हज़ार पदों पर हम निष्पक्ष भर्ती करेंगे इसमें परीक्षा होगी किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं होगा। इसके साथ ही हम 23 हजार पदों पर सफाईकर्मियों की भर्ती भी कर रहे हैं।

सीएम ने कहा- मैंने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड से कहा है कि परीक्षाएं जल्दी-जल्दी करवाएं। दरअसल, ये लोग छुट्टियों में ही परीक्षाएं करवाते हैं। इनका कहना है कि अगले डेढ़-दो साल तक सभी छुट्टियों में परीक्षाओं की तिथि बुक हो गई है। तो मैंने उनसे कहा कि हम एक-दो छुट्टी ओर कर देंगे। लेकिन आप परीक्षाएं जल्दी करवाओ, जिससे हमारे युवाओं को जल्दी रोजगार मिले। सीएम बोले- हमने कहा था कि एक साल में 1 लाख भर्तियां करेंगे। आज भी आपसे कह रहा हूं, ज्यादा भले ही हो जाए लेकिन एक भी वैकेंसी कम नहीं होगी, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *