Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

भारत के घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप के पहले दिन मुंबई ने मजबूत पकड़ बना ली है। टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 237 रन बना लिए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 86 और सरफराज खान 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मुंबई से श्रेयस अय्यर ने 57 रन की पारी खेली। वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ईरानी कप में पिछले सीजन की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया यानी भारत के बाकी टॉप घरेलू खिलाड़ियों की टीम से हो रहा है।

मुंबई की शुरुआत खराब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को मुंबई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 6 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ 4 और हार्दिक तमोरे खाता खोले बगैर कैच आउट हो गए। दोनों को मुकेश कुमार ने पवेलियन भेजा। मुकेश ने फिर ओपनर आयुष म्हात्रे को भी ध्रुव जुरेल के हाथों कॉट बिहाइंड कराया। आयुष ने 35 बॉल पर 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

रहाणे-श्रेयस ने की सेंचुरी पार्टनरशिप 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मुंबई को संभाला। दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। श्रेयस फिफ्टी बना चुके थे, तभी 40वें ओवर में उन्हें यश दयाल ने कैच आउट करा दिया। श्रेयस 57 रन बनाकर आउट हुए।

रहाणे-सरफराज आखिर तक टिके रहे अय्यर के विकेट के बाद सरफराज खान बैटिंग करने उतरे। उन्होंने भी कप्तान का साथ दिया और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। पहले दिन तीसरे सेशन तक 68 ओवर ही फेंके जा सके और खराब रोशनी के कारण अंपायरों को खेल रोकना पड़ा।

खेल फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका, मुंबई ने 4 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। टीम से रहाणे 86 और सरफराज 54 रन के स्कोर पर नॉटआउट हैं। दूसरे दिन का खेल मंगलवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *