सरदारशहर में बाइक फिसलने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा गुरुवार दोपहर में शहर के लूणकरणसर रोड पर गांव खुंडिया के पास हुआ। राजासर बीकान टोल नाके की एंबुलेंस ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया।
अस्पताल के प्रभारी डॉ.चंदन भान जांगिड़ ने बताया कि गांव रंगाईसर के गणेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद नायक और गोपी राम पुत्र बलराम नायक बाइक पर सवार होकर गांव से तोलियासर जा रहे थे। इस दौरान गांव खुंडिया के पास सड़क पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।
वहां से गुजर रहे लोगों ने टोल नाके की एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी। दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।