महिला सरपंच के 52 साल के बेटे पर पूर्व सरंपच के परिवार ने हमला कर दिया। मारपीट कर पैर तोड़ दिए। घायल और उसके परिजनों ने गोली मारने का भी आरोप लगाया है। घायल को अलवर से जयपुर रैफर किया गया है। घटना अलवर के कठूमर के बहतूकला थाना क्षेत्र के टोडा गांव की है।
बहतूकला थाना क्षेत्र के ASI सहजाद ने बताया- टोडा गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे सरपंच के बेटे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। सरपंच का बेटा केदार बुधवार रात को गोपालपुरा की तरफ आ रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी को रोककर मारपीट की गई। उसके बाद केदार को हरीपुरा की तरफ ले गए। वहां ले जाकर पैर तोड़ दिए। इसके बाद गोली भी मारी है।
आरोपी परिवार पूर्व सरपंच सुरेश का बताया गया है। घायल केदार को अलवर रैफर किया गया था लेकिन रात को ही उसे जयपुर भेज दिया गया। अब जयपुर में जाकर पर्चा बयान लिया जाएगा। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों की पुरानी रंजिश है।