churu सिद्धपीठ सालासर धाम में 17 सितम्बर को शरद पूर्णिमा पर भरने वाले लक्खी मेले में नवरात्र से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। 12 सितम्बर को दशहरे से लेकर पूर्णिमा तक मेला परवान पर रहेगा। जिसमें देश भर से लाखों भक्त सालासर आकार बालाजी के दर्शन करेंगे। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से हुई मीटिंग में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए थे। इधर हनुमान सेवा समिति की ओर से भी मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
नवरात्रा से दशहरे तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जाएगी। इसके बाद मेला पूरे परवान पर होगा। अच्छी फसल होने के कारण इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में 6 किलोमीटर की जिग जैग लाइन से होकर श्रद्धालु दर्शन करेंगे। हर सौ मीटर पर सेवा केंद्र होंगे, जहां चाय, बिस्किट, कॉफी की व्यवस्था रहेगी। तीन सौ से ज्यादा प्राइवेट गार्ड मंदिर की ओर से तैनात रहेंगे। गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से दस लाख से ज्यादा पानी के पाउच तैयार कर लिए गए हैं।