Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर धमकी भरा मेल भेजा गया। मेल एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर करीब 1.21 बजे भेजा गया है। मेल में लिखा- दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम…बूम…बूम।

एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा जवानों के साथ ही बम निरोधक दस्ता (BDS) की टीम ने एयरपोर्ट पर ऑपरेशन चलाकर सर्च किया। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने को भी शिकायत दी गई। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर टीम भी जांच में जुट गई।

DCP (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया- शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे पता चला कि एयरपोर्ट पर CISF की ऑफिशियल आईडी पर धमकी भरा मेल मिला है। जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से अधिक एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल किया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया। एयरपोर्ट पर तैनात जवान, पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित CISF की टीम टर्मिनल-2 पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर की टीमें मेल भेजने के बारे में जानकारी कर रही है।

ये लिखी मेल में धमकी

CISF की मेल पर भेजे धमकी भरे मेल में लिखा गया- याद रखना। दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। हमने सबको फ्रस्टेशन में डाल दिया है, रिजल्ट के लिए तैयार रहे। सब जगह होगा, बूम…बूम…बूम…बूम। ऑल द बेस्ट। इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। साइबर की टीमें मेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। साइबर की टीमें मेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।

जयपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह की खबर कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई बार एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह फैल चुकी है। 15 फरवरी को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर डॉन ऑफ इंडिया नाम की आईडी से ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। जांच में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस को कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था।

पिछले साल 27 दिसंबर को भी जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस बार भी जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *