चूरू

यात्रियों से भरा टैंपो पलटा, बच्चों सहित 15 लोग घायल:रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, गांव गुंसाईसर के पास की घटना

चूरू की रतनगढ तहसील में एनएच 11 पर शुक्रवार रात यात्रियों से भरा टैंपो पलट गया। जिससे टैंपो में सवार आधा दर्जन बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका ने घायलों को गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ से लोडिंग टैंपो में सवार होकर यात्री सालासर बालाजी के दर्शनार्थ गए थे। दर्शन कर यह लोग रतनगढ़ होते हुए खाटूश्याम के दर्शनार्थ जा रहे थे। तभी एनएच 11 पर शुक्रवार की रात गुंसाईसर के पास सामने से आ रही बस से बचाव करते समय टैंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे टैंपो में सवार हनुमानगढ़ निवासी मोनू, देव, बबलू, विक्की, जानकी, डोली, सूरज, शारदा, नेहा व यूपी के मैनपुरी निवासी रागनी, सोनी, कार्तिक, लक्ष्य, यूपी के कन्नौज निवासी शर्मिला, अनकेत घायल हो गए।

जिन्हें कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, संदीपसिंह भोजासर व मुकेश नैण ने घायलों को 108 व निजी साधनों से अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा, मोनू व देव को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago