चूरू की रतनगढ तहसील में एनएच 11 पर शुक्रवार रात यात्रियों से भरा टैंपो पलट गया। जिससे टैंपो में सवार आधा दर्जन बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा रोडवेज बस के ओवरटेक करते समय हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका ने घायलों को गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के हायर सेंटर रेफर किया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ से लोडिंग टैंपो में सवार होकर यात्री सालासर बालाजी के दर्शनार्थ गए थे। दर्शन कर यह लोग रतनगढ़ होते हुए खाटूश्याम के दर्शनार्थ जा रहे थे। तभी एनएच 11 पर शुक्रवार की रात गुंसाईसर के पास सामने से आ रही बस से बचाव करते समय टैंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे टैंपो में सवार हनुमानगढ़ निवासी मोनू, देव, बबलू, विक्की, जानकी, डोली, सूरज, शारदा, नेहा व यूपी के मैनपुरी निवासी रागनी, सोनी, कार्तिक, लक्ष्य, यूपी के कन्नौज निवासी शर्मिला, अनकेत घायल हो गए।
जिन्हें कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका, संदीपसिंह भोजासर व मुकेश नैण ने घायलों को 108 व निजी साधनों से अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल शारदा, मोनू व देव को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पाली जिले में लकड़ी के बुरादे से भरे एक मिनी ट्रक–ट्रक में चलते–चलते अचानक आग…
हनुमानगढ़ के गांव जंडावाली में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से सिख धर्म…
राज्य सरकार प्रदेश में सबसे खतरनाक 227 ब्लैक स्पाॅट बंद कर रही है। इनमें नेशनल…
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7वें…
चंबल नदी पर हाड़ौती में बने कोटा बैराज, जवाहर सागर व राणा प्रताप सागर बांध…
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस…