बोलेरो और पिकअप कारों से आए 40 से ज्यादा बदमाशों ने टोल प्लाजा पर कहर बरपा दिया। कार से निकलते ही बैरियर को लात मारकर तोड़ दिया। डंडों से टोल के शीशे तोड़ने लगे। वहां रखे कंप्यूटर और अन्य सामान तोड़ डाले। टोलकर्मी जान बचाकर भागे। छह सात टोलकर्मी चोटिल भी हो गए। घटना रविवार को झुंझुनूं जिले में सूरजगढ़ थाना इलाके में सीकर-लुहारू स्टेट रोड स्थित टोल प्लाजा पर दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच हुई।
7 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
सूरजगढ़ थाना इंचार्ज सुखदेव ने बताया- टोल मैनेजर भानु प्रताप ने सूरजगढ़ थाने में 7 नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बदमाश छह सात गाड़ियों में आए थे। उन्होंने आते ही मारपीट और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। हमले में 6-7 टोलकर्मी घायल हो गए। सामान और शीशे टूट गए। 10 हजार 780 रुपए लूटकर भी ले गए।
रिपोर्ट में स्वामी सेही गांव निवासी जयप्रकाश, प्रीतम, चिड़ावा निवासी पवन महला, लाखु गांव की ढाणी निवासी अजय बना, अगवाना गांव निवासी नागराज राजपूत, पिचानवा गांव निवासी राजेश गुर्जर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पहली बार बैरियर तोड़कर निकले, दूसरी बार आकर हमला किया
जानकारी के अनुसार रविवार को पहले 12.30 बजे के करीब टोल पर कुछ युवक गाड़ी लेकर आए थे। जहां टोलकर्मियों से विवाद की बात सामने आ रही है। इस दौरान कहासुनी के बाद आरोपी बैरियर तोड़ते हुए गाड़ी भगा ले गए थे।
इस घटना के बाद गाड़ियों में 40 के लगभग बदमाश आए। सभी वाहन चिड़ावा की तरफ से टोल पर आए थे। उन्होंने बैरियर, टोल पर लगे सीसीटीवी, केबिनों के शीशे, मोबाइल और कंप्यूटर समेत उपकरण तोड़ दिए। उनके आते ही भगदड़ की स्थिति हो गई।
टोलकर्मियों ने भागकर बचाई जान, तीन घायल
टोलकर्मियों ने भागकर जान बचाई। तोड़फोड़ और मारपीट के बाद आधे वाहन सूरजगढ़ की तरफ चले गए। जबकि आधे वाहन टोल से 100 मीटर दूर टोल ऑफिस तक गए, वहां से गाड़ियां घुमाकर चिड़ावा की तरफ चले गए।
हमले में घायल हुए 3 टोलकर्मियों को सूरजगढ़ हॉस्पिटल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घटना की सूचना के बाद इलाके में नाकाबंदी कराई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।