चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनवारी में खेत से पानी निकालते समय कुंड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। परिजन किसान को गंभीर हालत में जालान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ पुलिस अस्पताल पहुंची और परिवार के लोगों से हादसे की जानकारी ली।
रतनगढ थाना के हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्रसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के गांव कनवारी निवासी नेमीचंद जाट ने दी रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई दल्लाराम जाट (50) बाजरे की फसल कटाई का काम कर रहा था। वह खेत गया हुआ था। पीने के लिए कुंड से पानी निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। कुंड के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि सुबह वह जब खेत गया, तब कुंड में उसके भाई का शव तैरता हुआ मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कुंड से दल्लाराम को बाहर निकालकर जालान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मरग रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।