हरियाणा के सोनीपत जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके है। जिले की 4 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने जीत दर्ज की है, और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
गन्नौर :
गन्नौर सीट से बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान ने 35209 वोट से जीत दर्ज की है। इस सीट पर देवेंद्र कादियान को 77248 वोट मिले है। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कुलदीप शर्मा दूसरे नंबर रहे है। कुलदीप शर्मा को 42039 वोट मिले है। इस सीट पर तीसरे नंबर पर बीजेपी के देवेंद्र कौशिक तीसरे नंबर पर रहे है। इन्हें 17605 वोट मिले है। निर्दलीय उम्मीदवार कविता शर्मा को 1931 वोट मिले है। बहुजन समाज पार्टी के नर सिंह को 686 वोट मिले है। जननायक जनता पार्टी के अनिल कुमार त्यागी को 343, निर्दलीय उम्मीदवार तकदीर को 305, निर्दलीय उम्मीदवार रामकुमार को 246, आम आदमी पार्टी की सरोज बाला को 174, निर्दलीय उम्मीदवार राम मेहर सिंह को 147 और निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर कौशिक को 84 वोट मिले है। जबकि 230 लोगों ने नोटा दबाया है।
सोनीपत :
सोनीपत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार निखिल मदान ने 29627 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर निखिल मदान को 84827 वोट मिले है। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेन्द्र पंवार को 55200 वोट मिले है। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के देवेन्द्र गौतम को 1200 वोट मिले है। इंडियन नेशनल लोक दल के सरधर्म सिंह को 1026, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राजीव वर्मा को 763, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के ईश्वर राठी को 246, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राजेश को 227, निर्दलीय उम्मीदवार रमेश खत्री को 208, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. कमलेश सैनी को 116, युग तुलसी पार्टी के सुशील कुमार मानव को 104, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के पवन सनातनी को 70, निर्दलीय उम्मीदवार धर्मबीर फौजी को 60 वोट मिले है। जबकि 729 लोगों ने किसी भी पार्टी के उम्मीदवार में रुचि नहीं दिखाई है, इन्होंने नोटा दबाया है।
राई :
राई विधानसभा सीट पर बीजेपी की कृष्णा गहलावत ने 4673 वोटों से जीत दर्ज की है। राई विधानसभा सीट से कृष्णा गहलावत को 64614 वोट मिले है। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जय भगवान आंतिल दूसरे नंबर पर रहे है। इन्हें 59941 वोट मिले है। निर्दलीय उम्मीदवार प्रतीक राजकुमार शर्मा 12262 लेकर तीसरे नंबर पर रहे है। इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमोद दहिया को 707, निर्दलीय उम्मीदवार राहुल किरोड़िवाल को 635, निर्दलीय उम्मीदवार सितेंद्र को 400, जननायक जनता पार्टी के बिजेन्द्र को 306, आम आदमी पार्टी के राजेश सरोहा को 218, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) के देवेन्द्र सिंह को 225, युग तुलसी पार्टी के संत धर्मवीर चोटीवाला को 102, निर्दलीय उम्मीदवार संदीप कुमार को 74, निर्दलीय उम्मीदवार बिजेंद्र कुमार को 66, राष्ट्रीय मजदूर विकास पार्टी के मुकेश तपसी को 60 और निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार को 60 वोट मिले है। जबकि 486 लोगों ने नोट का बटन दबाया है।
खरखौदा :
खरखौदा विधानसभा सीट से बीजेपी के पवन खरखौदा ने 5635 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट से पवन खरखौदा को 58084 वोट प्राप्त हुए है। उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जयवीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे है। जयवीर सिंह को 52449 वोट मिले है। तीसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोक दल के प्रीतम खोकर रहे है। प्रीतम को 1593 वोट मिले है। आम आदमी पार्टी के मनजीत फरमाणा को 397, जननायक जनता पार्टी के रमेश खटक को 207, युग तुलसी पार्टी के डॉ0 प्रवीण खरखौदा को 188, निर्दलीय उम्मीदवार मा0 गजे सिंह एडवोकेट को 154, निर्दलीय उम्मीदवार सत्यनाराण को 149, राष्ट्र निर्माण पार्टी के अमर सिंह को 81 और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राधे श्याम को 78 वोट मिले है। वहीं 336 लोगों ने नोटा दबाया है।
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को…
जयपुर के सोडाला इलाके में सोमवार दोपहर 3.30 बजे 20 यात्रियों से भरी बस में…
जयपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आज मालवीय नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर…
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ईआरसीपी और अंबेडकर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार व बीजेपी…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…