बाड़मेर जिला परिषद की मीटिंग मंगलवार को हंगामेदार हुई। मीटिंग में बाड़मेर सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे।
मीटिंग में धनाऊ प्रधान सम्मा खान ने अधिकारियों से पूछा कि सुअरों से किसानों को निजात कैसे मिलेगी, इसका सॉल्यूशन क्या है। तब डीएफओ सविता दहिया ने कहा कि जैसा मुझे बताया कि पंजाब व हरियाणा से पकड़कर यहां छोड़ देते है। हम यहां से पकड़कर पाकिस्तान छोड़ सकते है और क्या कर सकते है। तब सभी सदस्यों ने कहा कि इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
इसके बाद कलेक्टर टीना डाबी ने कहा- मुझे यहां आए एक माह हुआ है, जब से आई हूं, यह शिकायतें ज्यादा आ रही है। मेरे पास जनप्रतिनिधि और किसान आए है। उन्होंने बताया मवेशियों के बच्चों और इंसानों पर अटैक किया है। हम इसमें जल्द ब्लॉक वाइज अखबार में विज्ञापन देकर ऑक्शन करवाएंगे। अखबार में नोटिस देंगे कि अगर किसी के पालतू है तो इसे ले लीजिए अन्यथा हम इनके ऑक्शन करवा देंगे। यह सब विकास अधिकारी के मार्फत होगा।
दअरसल, जिला परिषद की साधारण सभा की मीटिंग मंगलवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ बिजली, पानी, चिकित्सा से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा- किसानों को राहत देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा- यहां पर किसानों, बिजली सहित अनेक समस्याओं को रखा गया। किसानों के आदान-अनुदान की राशि नहीं आ रही है। जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जल्द समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जंगली सुअरों और पशुओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने आश्वासन दिलाया कि ऑक्शन करके किसानों को राहत दिलाएंगे। किसानों के बिजली कनेक्शन जल्दी हो और घरेलू लाइट समय पर मिले। इसको लेकर चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि केंद्रीय लेवल की जो भी समस्याएं हैं उनको लेकर केंद्र सरकार के सामने रखूंगा और राज्य स्तर की समस्याओं के लिए समाधान के प्रयास करूंगा।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- पक्ष-विपक्ष झगड़ें, अधिकारी यहीं चाहते
मीटिंग में पानी मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पार्टी के जनप्रतिनिधियों के मध्य तीखी नोक झोंक हो गई। इसके बाद जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने मामला शांत करवाया। इसके बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- मेरी पहली बैठक है इसमें करीब सभी एजेंडा है। आप सभी ने गंभीरता के मुद्दे रखें। अभी बात चल रही थी पक्ष और विपक्ष की, आप सभी मेरे सब सीनियर है। मेरा अनुरोध है कि जिला परिषद की मीटिंग की गरिमा का ध्यान रखें। यहां पर अधिकारीगण आए है और सब जनप्रतिनिधि गण बैठे हो। जनता की समस्या को रखेंगे तो उसका रिजल्ट अपने सामने आएगा। समस्त अधिकारी, जिला प्रशासन के लोग यहीं चाहेंगे कि अपने लोग आपस में लड़े। आप सभी उनका काम आसान क्यूं कर रहे हो। जो समस्या लेकर आए हो उसको एक-एक करके रखो। जो अधिकारी नहीं आए है, जिला प्रमुख साहब आप लिखो कि आप क्यों नहीं आ पाए।