राजस्थान सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने यंग इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इसी योजना के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 21 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इस भर्ती में मीडिया प्रोफेशनल्स से जुड़े युवाओं को लिया जाएगा। ये मीडिया प्रोफेशनल्स सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही इसे लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है सिलेक्ट होने वाले युवाओं को सरकार 30 हजार रुपए सैलरी भी देगी।
12वीं पास कर चुके युवाओं को मिलेगा मौका
भजनलाल सरकार ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आयु सुनील शर्मा ने बताया कि यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सूचना एवं संपर्क विभाग में टेंपरेरी बेस पर भर्तियां की जा रही है। इनमें इनमें कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, क्रिएटिव राइटर, न्यूज़ एंकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फील्ड रिपोर्टर और डेस्क एडिटर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
ज्यादा उम्मीदवार होने पर एग्जाम भी हो सकता है
यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। हालांकि ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन आने पर एग्जाम का प्रावधान भी रखा जा सकता है।
एक साल का रहेगा कार्यकाल, 6 महीने के बाद होगा रिव्यू
यंग इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत सिलेक्ट उम्मीदवारों का कार्यकाल एक साल का रहेगा। 6 महीने के बाद कैंडिडेट के काम का रिव्यू होगा और इसके बाद इसका कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा। नियमों की अवहेलना करने पर सरकार द्वारा उन्हें किसी भी वक्त हटाया जा सकता है। इसके साथ ही सिलेक्ट उम्मीदवारों को भविष्य में किसी भी प्रकार के रोजगार का आश्वासन या गारंटी नहीं दी जाएगी। इस दौरान सभी सिलेक्ट उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा।