पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीज दोसांझ इन दिनों म्यूजिकल वर्ल्ड टूर पर हैं। बीती रात वे जर्मनी में कॉन्सर्ट कर रहे थे।
इसी दौरान जब उन्हें इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा के निधन की खबर मिली तो उन्होंने बीच में ही अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। दिलजीत ने स्टेज से ही टाटा को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोला: दिलजीत सिंगर ने कहा- ‘रतन टाटा जी को आप सभी जानते ही हैं। उनका आज देहांत हो गया है। मुझे कभी रतन टाटा से मिलने का मौका नहीं मिला, पर मैंने उनसे काफी-कुछ सीखा है।
आज रतन टाटा का नाम लेना मैंने इसलिए जरूरी समझा क्योंकि उन्होंने जिस तरह से अपनी लाइफ जी…जितना मैंने उनके बारे में पढ़ा और सुना…मैंने आज तक कभी नहीं देखा कि उन्होंने किसी के बारे में कभी बुरा बोला हो। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया। लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए।’