राजस्थान के टूरिज्म को अब हॉस्पिटल से जोड़ा जाएगा। राजस्थान को मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म स्टेट बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार हो चुका है। सरकार जल्द ही इसे लेकर एक पॉलिसी लाने वाली है, जिसे ‘हील इन राजस्थान’ पॉलिसी नाम दिया गया है।
इस पॉलिसी के तहत राजस्थान में रहने वाले और बाहर से आने वाले लोगों को सस्ता इलाज मिलेगा। इसके लिए अलग से हॉस्पिटल और मैनेजमेंट टीम रहेगी।
विदेशों से यहां इलाज कराने आने वाले लोगों का खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए अलग से हॉस्पिटल सिलेक्ट किए जाएंगे और इनमें नॉनवेज और वेज से लेकर हर तरह का खाना मिलेगा। इतना ही नहीं हर हॉस्पिटल में धर्म के अनुसार उपासना सेंटर रहेगा।
सरकार की ओर से इस पॉलिसी को बनाकर तैयार कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। इसके बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
इधर, आने वाले तीन सालों के लिए भी सरकार ने प्लान तैयार किया है। राजस्थान के अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 15000 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
इसमें आने वाले 3 साल में प्रदेश भर में सुपर स्पेशियलिटी नर्सरी केयर और अस्पतालों की सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम होगा। इसमें आयुष फैसिलिटी भी शामिल है।