मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर पहुंचे हैं। दोपहर 3.50 बजे वे हेलिपैड से सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। वहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आरबीएम अस्पताल की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर रहेंगे।
इस दौरान वे शहर में कई इलाकों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर शहर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। सीएम हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना होकर सबसे पहले बयाना के झील का बाड़ा मंदिर पहुंचे। जहां वह झील वाली देवी मां के दर्शन किए। इसके बाद बयाना से हेलिकॉप्टर से भरतपुर के लिए रवाना हुए। MSJ कॉलेज में हेलिपैड पर उतरकर वे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए।
भरतपुर में सर्किट हाउस से बस में सवार होकर मुख्यमंत्री आरबीएम अस्पताल पहुंचे। सीएम के साथ ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक नौक्षम चौधरी मौजूद रहे।
आरबीएम हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग का निरीक्षण
आरबीएम अस्पताल में उन्होंने नई बिल्डिंग के निर्माण और अस्पताल में जारी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल के विकास कार्यों का मैप भी देखा।
सीएम भजन लाल शर्मा कृषि उपज मंडी भी पहुंचे। वहां मंडी पदाधिकारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम ने बस में बैठकर कुम्हेर गेट से हीरादास चौराहे तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया।
इसके बाद शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की एक बैठक होगी। जिसके बाद वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि सीएम का दो दिवसीय भरतपुर दौरा है। भरतपुर पुलिस की तरफ से शहर में ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था की गई है। सीएम के दौरे को देखते हुए 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।