राजस्थान में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ रही है। महीने भर पहले ही टमाटर की कीमत बाजार में 30 से 40 रुपए किलो थी। जो 15 दिन पहले बढ़कर 50 से 60 रुपए किलो पहुंच गई थी। जो अब बाजार में 80 से 100 रुपए किलो तक बेची जा रीह है। इस बीच चार दिन के लिए टमाटर 120 रुपए किलो तक भी बिका। वहीं, लहसुन के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है। प्याज के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष टमाटर के थोक व्यापारी इमरान कुरैशी ने बताया- इस समय टमाटर महाराष्ट्र के नासिक और दूसरे शहरों के अलावा बैंगलोर से आ रहा है। टमाटर की मंहगाई का कारण महाराष्ट्र में हुई बारिश से फसल का नुकसान है। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस कारण टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है।
10 से 15 दिन में कम होने लगेंगी कीमत
मुहाना मंडी में आने वाले टमाटर की 30 से 40 गाड़ी की जगह 15 से 20 रह गई हैं। जैसे ही टमाटर की 30 से 40 गाड़ियां मंडी में फिर से आनी चालू हो जाएगी। इसके बाद ही टमाटर के दामों में गिरावट देखने को मिलेगा। आने वाले 10 से 15 दिनाें में एमपी से टमाटर की नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। जयपुर के बस्सी इलाके से भी टमाटर की आवक शुरू होने वाली है। इससे टमाटर के दामों में बैलेंस देखने को मिलेगा।
लोकल सब्जियों की आवक से आएगी भाव में कमी
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया- पिछले 20 से 25 दिनों में मुहाना में जो भी सब्जियां आ रही थी, वो सब बाहर से आ रही थी। इसका मुख्य कारण स्थानीय स्तर पर सब्जियों की कमी रही। इस बार वैसे बारिश बहुत तेज आई। बारिश के कारण हरी सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है।