भरतपुर के दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान अफसरों को जमकर फटकारा। दरअसल, उनके पास एक बुजुर्ग बिजली की समस्या लेकर आया। सीएम ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) रामहेत मीणा को बुलाया और जमकर लताड़ा। सीएम ने कहा- इन्हीं की बदौलत आपको रोटी मिल रही है। इनकी छोटी-मोटी समस्या का आप समाधान क्यों नहीं कर रहे हैं?
मुख्यमंत्री ने कहा- यह व्यक्ति 100 रुपए खर्च करके यहां आया है। किराया देकर आया है। लाइन में धक्के खा रहा है। इसे बिजली से संबंधित जो भी समस्या है, उसके जिम्मेदार आप हैं। आप छोटी-मोटी समस्या का समाधान नहीं कर सकते? क्या आपको दर्द नहीं होता कि बुजुर्ग आदमी है। जनता के लिए थोड़ी संवेदना रखिए। आपको किसके लिए लगाया है, यह ध्यान रखा करो। इन्हीं की वजह से आपको रोटी मिल रही है।
एसई रामहेत मीणा ने बताया- पास के गांव में बिजली लाइन खींची जा रही है। यह 6 किमी की लाइन है। साढ़े 5 किमी की लाइन का काम पूरा हो चुका है। जहां लाइन जोड़ी जाएगी वहां शिकायतकर्ता प्रहलाद मीणा का खेत आ रहा है। प्रहलाद उस काम को रुकवाने के लिए सीएम से मिला था। उसने सीएम को बताया कि बिजली विभाग मेरे खेत से बिजली की लाइन निकाल रहा है। इस पर सीएम ने प्रहलाद की शिकायत लेकर एसई रामहेत को फटकार लगाई थी।
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिले भर से लोग समस्याएं लेकर सर्किट हाउस पहुंचे थे। जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम बोले- समस्याएं तसल्ली से सुनें अधिकारी जन सुनवाई के बाद सीएम ने कहा- आज अन्याय पर न्याय की जीत का दिन है। आज मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांव और जिलेभर से आने वाले लोगों की समस्याएं तसल्ली से सुनें। कलेक्टर और SDM को भी कहा है कि वे लोगों से मिलने का अपना समय निर्धारित करें।
सीएम ने कहा कि अफसर छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर आने वालों का समाधान तत्काल करें। समस्या हमारे लिए छोटी हो सकती है, लेकिन लोगों के लिए बड़ी है। शिकायतकर्ता उसके समाधान के लिए कितनी दूर से आया है। कुछ केस राजस्व विभाग के हैं। अधिकारी मौके पर जाकर उन्हें सुलझाएं, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। अगर अधिकारी ऐसा करेंगे तो फाइलों का निपटारा भी होगा और उस व्यक्ति को भी फायदा मिलेगा।
SI भर्ती रद्द करने के सवाल पर कहा- रिपोर्ट क्या आती है, फिर देखते हैं SI भर्ती को रद्द करने के सवाल को लेकर सीएम ने कहा- अभी हमने कमेटी बनाई है। आगे क्या होता है, कैसे होता है, कमेटी की रिपोर्ट क्या आती है, इसको आगे जाकर हम देखते हैं। रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।