सरदारशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। सुभाष बस्ती, आदर्श बस्ती और सौमित्र, शिवाजी व महाबली बस्ती में विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।
सुभाष बस्ती का पथ संचलन बाबोसा मन्दिर से प्रारंभ होकर बालकनाथ जी बगीची के पास स्थित शाखा स्थल पर पहुंचा। आदर्श बस्ती का पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय से प्रारंभ होकर बस्ती के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः आदर्श विद्या मंदिर पहुंचा। सौमित्र, महाबली व शिवाजी बस्ती का संयुक्त पथ संचलन गौशाला बास, चौधरी कुआं, वाल्मीकि बस्ती, सब्जी मंडी, शिव मार्केट, मित्तल महिला महाविद्यालय होते हुए मुक्तिधाम प्रांगण में पहुंचा।
विभिन्न बस्तियों में आयोजित विजयादशमी उत्सवों में शारीरिक प्रदर्शन, शस्त्र पूजन व बौद्धिक कार्यक्रम रहा। बस्तियों में आयोजित इन कार्यक्रमों में जिला संघचालक डॉ बनवारीलाल शर्मा, पवन कुमार सैनी, मुकेश कुमार सैनी, रोहिताश सोनी, अमित जोशी, रामकिशन प्रजापत, जितेंद्र सोनी, मुकेश सोनगरा, भवानी शर्मा, धर्मेन्द्र सींवर, हरीश जांगिड़, भरत सैनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहें।