सालासर में शरद पूर्णिमा पर भरने वाला लक्खी मेला अब परवान पर है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि दशहरे के दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंच कर सालासर बालाजी के दर्शन किए।
वहीं रविवार से गुरुवार तक पांच दिन में तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर और मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर सभी विभागों के अधिकारियों की टीमें व्यवस्थाओं में डटी हुई है। वहीं हनुमान सेवा समिति की ओर से भी मेले में जोरदार व्यवस्थाएं की गई है।
उन्होंने बताया कि अच्छी फसल होने के कारण इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में 6 किमी की जिग जैग लाइन से होकर श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। हर सौ मीटर पर सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां चाय, बिस्किट, कॉफी की व्यवस्था है। तीन सौ से ज्यादा प्राइवेट गार्ड मंदिर की ओर से तैनात हैं। दिन में गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से दस लाख से ज्यादा पानी के पाउच वितरित किए जा रहे हैं। इस बीच हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी सहित देश भर से आए श्रद्धालु लंबी कतारों में बाबा की जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे हैं।