बाड़मेर जिले की रीको और डीएसटी टीम ने ऑपरेशन भौकाल के तहत मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 710 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार जोधपुर रेंज आईजी की ओर से स्पेशल अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा हे। इसी के तहत रीको थानाधिकारी देवाराम और डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह मय टीम ने गांव शिवकर में अवैध मादक की सूचना मिली थी।इस पर पुलिस की टीमों ने रामपुरा शिवकर में दबिश दी। गांव में माधाराम पुत्र हीराराम निवासी रामपुरा शिवकर को रुकवाकर तलाशी ली गई। तो उसके पास 10 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने जब्त कर आरोपी को डिटेन किया। टीम रीको थाने ले गई।एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया-आरोपी के खिलाफ रीको थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार उससे अवैध डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया और क्या करने वाला था। इसको लेकर जांच पड़ताल जारी है।कार्रवाई में रीको थानाधिकारी देवाराम विश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल केसराराम, कॉन्स्टेबल चोखाराम, हरजीराम, हरीश कुमार, ड्राइवर कॉन्स्टेबल कमल कुमार, महिला कॉन्स्टेबल केसू और डीएसटी टीम प्रभारी विक्रमदान चारण, एएसआई अमीन खान, कॉन्स्टेबल जामलसिंह, रमेश कुमार, गोपाल जाणी, कमांडो रमेश, उतम सिंह, ड्राइवर कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह शामिल हरे।
Contact Information
सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर
We Are Available 24/ 7. Call Now.
Share: