राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में पिछले तीन दिन से चल रहा बारिश का दौर आज थम जाएगा। कुछ जगह हल्के बादल छाने की संभावना है। दोपहर बाद आसमान साफ हो जाएगा। वहीं, सोमवार को जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली, भीलवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में बादल छाए। भीलवाड़ा, सिरोही, जैसलमेर के एरिया में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। इधर जयपुर समेत कई शहरों में दिन में बाद और शाम होने के साथ मौसम साफ हो गया।
तापमान में उतार-चढ़ाव
राज्य के मौसम में इस बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव में हुआ। जयपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, करौली में कल दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। वहीं बीकानेर, चूरू, गंगानगर जिलों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र ने प्रदेश के उदयपुर, कोटा संभाग में आज हल्के बादल छाने की संभावना जताई है। हालांकि दोपहर बाद आसमान साफ होने और धूप निकलने की भी संभावना है। 16 अक्टूबर से प्रदेश में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना है।