Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

राजस्थान के शेखावाटी में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीकर, झुंझुनूं और चूरू के एरिया में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 2-3 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है। वहीं, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के जिले में मंगलवार को दिन का टेम्प्रेचर 2 डिग्री तक बढ़ गया।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्मी कल गंगानगर में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सामान्य से 3.7 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ।

सुबह से यहां आसमान साफ रहने से धूप तेज रही, लेकिन शाम होने के साथ ही यहां ठंडक बढ़ने लगी। बाड़मेर में भी कल तापमान 2 डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 36.6, बीकानेर में 37.8, जैसलमेर में 37.6, जालोर में 37.2 और चूरू-हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

भले ही शहरों में दिन में गर्मी तेज हो, लेकिन शेखावाटी में अब गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी। कल सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो हिल स्टेशन माउंट आबू से भी 2.5 डिग्री सेल्सियस कम था।

यहां रात में ठंडक बढ़ने के साथ लोगों ने घरों में पंखे बंद करके हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं। पिलानी में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.5, चूरू में 17.8, हनुमानगढ़ में 17.2, सीकर के पास फतेहपुर में 14.8 और अजमेर में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र ने 19 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप निकलने के साथ कुछ जगहों पर तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। दिन में गर्मी जबकि रात में हल्की ठंडक हो सकती है।

कुछ जगहों पर जहां रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर है वहां पारा नीचे आने की संभावना जताई है। इससे इन शहरों में रात में हल्की गुलाबी सर्दी शुरू होने की संभावना है।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *