त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही मिलावटी फूड की धरपकड़ तेज हो गई है। जयपुर में एक बार फिर सरस और कृष्णा ब्रांड के नकली घी को जब्त किया गया है। पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री में छापा मारकर दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। आरोपी फैक्ट्री मालिक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार नकली घी जयपुर शहर के ही अलग-अलग इलाकों में बेचा जा रहा था। अधिक से अधिक खपत के लिए ओरिजिनल ब्रांड की कीमत से करीब 100 रुपए प्रति लीटर सस्ता घी बेचा जा रहा था। जयपुर में बीते करीब 5 महीने में अलग-अलग कार्रवाई में हजारों लीटर सरस का नकली घी पकड़ा गया है।
1 हजार लीटर से ज्यादा नकली घी बरामद
मुहाना थाना सर्किल इंस्पेक्टर (CI) मदन लाल ने बताया कि केश्यावाला में नकली घी की फैक्ट्री पर बुधवार सुबह 8 बजे छापेमारी की। यहां से करीब 1 हजार लीटर नकली घी बरामद किया गया है। फैक्ट्री में नकली घी की पैकिंग करते हुए इकरार पुत्र वहीद खान (22) निवासी आगरा और समीर पुत्र शहाबुद्दीन (20) निवासी इटावा (यूपी) को पकड़ा है।
सीआई ने बताया कि कार्रवाई के बाद फैक्ट्री मालिक मनीष गुप्ता से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। फैक्ट्री में सरस और कृष्णा ब्रांड के बड़ी संख्या में स्टीकर, रैपर और टीन भी मिले हैं।
छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी डिब्बों में घी भर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
स्थानीय लोगों का दावा- 1 साल से फैक्ट्री चल रही थी, विभाग को भी बताया
स्थानीय लोगों के अनुसार 1 साल से ये फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री को लेकर कई बार फूड डिपार्टमेंट को भी सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री से घी की पैकिंग कर इसे शहर की अलग-अलग दुकानों पर 100 रुपए कम दाम में 400 से 450 रुपए में बेच रहे थे।
जिन दुकानों पर ये नकली घी सप्लाई किया जा रहा था, उन दुकानों की डिटेल खंगाली जा रही है। इनकी जानकारी मिलने के बाद दुकानों को चिह्नित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।