जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले कई सालों से चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने कई वारदातों को कबूल किया है। इसमें कई ऐसी भी चोरी शामिल है, जिनकी रिपोर्ट तक पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई। ऐसे में चोर गिरोह के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन को गिरफ्तार करने के बाद उसने पुलिस को कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। पुलिस ने आरोपी के साथ ही वारदात में उपयोग ली जाने वाली बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की है।
लाठी थाने में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद एसपी सुधीर चौधरी ने लाठी थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। लाठी थानाधिकारी सुखराम नेतृत्व में पुलिस टीम ने आर्मी रेंज में चोरी करने के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन निवासी लाठी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें उसने अपने साथी रईस, घनश्याम भील, गोविंद भील निवासी लाठी के साथ मिलकर रेंज एरिया में डीजल चोरी करना स्वीकार किया।
एसपी ने एसआईटी का किया गठन चोरी की गैंग के मुख्य सरगना रमजान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे लगातार पूछताछ की। जिस पर आरोपी रमजान ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सहित अन्य सैन्य क्षेत्रों विशेषकर पीएफएफआर से करीब 12 किमी दूर कम्युनिकेशन वायर को साथी प्रकाश भील, घनश्याम भील व गोविंद भील के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद अब पुलिस चोरी के अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले को लेकर एसपी ने सैन्य क्षेत्रों में संगठित गिरोह के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी सुधीर चौधरी लाठी थाने पहुंचे तथा आरोपी से पूछताछ की। जिसमें कई महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील खुलासे किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इनकी गैंग ने पहले भी कई बार संवेदनशील मटेरियल के साथ ही टैंक के पार्ट्स भी चोरी किए है। लेकिन उनकी कभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं है। यह गैंग पिछले चार-पांच साल से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
रमजान पर इन थानों में दर्ज है मुकदमे चोरी की गैंग के सरगना रमजान उर्फ लादेन पर लाठी थाने में 20 मार्च 2019 को धारा 458, 341, 323, 427/34 व एससी-एसटी एक्ट, 13 फरवरी 2023 को धारा 143, 341, 323 व 379, रामदेवरा थाना में 8 मार्च 2024 को धारा 379, लाठी थाना में 2 अप्रैल 2024 को धारा 379, रामदेवरा थाना में 15 मार्च 2024 को धारा 379, रेलवे पुलिस में मुकदमा 4 / 2024 धारा 3 आरपीयूपी एक्ट, लाठी थाना में 14 व 15 अक्टूबर को बीएनएस धारा 303 (2) तथा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज है।
एसआईटी हाईलेवल की जांचकर करेगी खुलासा एसपी सुधीर चौधरी ने सैन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिसमें पोकरण एएसपी, नाचना डिप्टी, लाठी थानाधिकारी, मोहनगढ़ थानाधिकारी, नाचना थानाधिकारी, सदर थानाधिकारी को शामिल किया है।