जालौर

पोखरण भणियाणा में युवक को नग्न करके पीटा,शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप,रात को मामा के घर जा रहा था

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को नग्न कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला जैसलमेर के भणियाणा थाना क्षेत्र का है। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग युवक को नग्न हालत में पीट रहे हैं।

भणियाणा थाना अधिकारी देवाराम ने बताया-12 अक्टूबर को पीड़ित के बड़े भाई ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। भाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया- 8 अक्टूबर की रात 7:30 बजे मेरा भाई रातिया नाडा में मामा के घर पैदल चलकर जा रहा था।

इस दौरान रास्ते में कूकणों की ढाणी स्कूल से 500 मीटर आगे हेमराम और लक्ष्मण राम ने मेरे भाई को रोककर नाम पता पूछा। दोनों ने इस दौरान शराब पी रखी थी। इसके बाद दोनों ने मेरे भाई से पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने के पर आरोपियों ने मेरे भाई पर पत्थर फेंके और रास्ता रोक लिया। मेरा भाई जान बचाकर खेतों में भागने लगा। इसके बाद दोनों ने आवाज देकर उनके पड़ोसी रामाराम, सवाईराम और बागाराम समेत 4-5 अन्य लोगों को बुला लिया। इस दौरान सावाई राम अपना ट्रैक्टर लेकर मेरे भाई के सामने आ गया। इसके बाद सभी ने मेरे भाई के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। नग्न कर उसने पीटने लगे और वीडियो बना लिया। इसके साथ ही जेब में रखे 350 रुपए और कानों में पहनी लूंग को निकाल लिया। इसके बाद उसके गुप्तांग पर चोट मारी।

भाई के फोन पर किया कॉल इसके बाद लक्ष्मण राम ने मुझे फोन किया और बोला कि हमने आपके भाई को पकड़ लिया है। अगर छुड़ाना है तो यहां आ जाओ। हमने वीडियो बना लिया है। अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। मेरे भाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरे भाई को अस्पताल पहुंचाया।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago