भूल भुलैया 3 का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। इस बार सॉन्ग में काफी कुछ नया देखने को मिला है। इस गान को दिलजीत दोझांस और नीरज श्रीधर ने गाया है। जबकि इंटरनेशनल स्टार पिटबुल का रैप भी रखा गया है। वहीं, सॉन्ग में तीनों की आवाज पर कार्तिक आर्यन भी जबरदस्त डांस करते नजर आए। बता दें, पिटबुल गुरु रंधावा के सॉन्ग स्लोली स्लोली में भी रैप कर चुके हैं।
इसके अलावा मेकर्स ने गाने में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘हे हरि राम, कृष्ण जगन्नाथम’ को भी टाइटल ट्रैक में यूज किया है।
‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होगी फिल्म
यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से होगा।