हरियाणा के पानीपत जिले के गांव सुताना में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक को लगी। जिससे वह घायल हो गया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनने के बाद स्थानीय निवासी व परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वे घायल अवस्था में युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए। जहां वह उपचाराधीन है। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घायल विजेंद्र ने बताया कि वह गांव सुताना का रहने वाला है। गुरुवार की दोपहर को वह अपने घर पर था। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उसके घर के बाहर आवाज लगाकर बाहर बुलाया गया। वह बाहर आया तो देखा कि बाहर गांव वैसर निवासी विक्रम, दयानंद व एक अन्य व्यक्ति खड़े थे। जिन्होंने उसके बाहर आते ही अचानक उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बचाव में वह भागने लगा, जिस दौरान एक गोली उसके पैर में लग गई। करीब 4 गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पहले से चला आ रहा जमीनी विवाद
वहीं, जानकारी देते हुए विजेंद्र ने बताया कि वह रिफाइनरी में ठेकेदारी करता है। उसका आरोपी विक्रम के साथ पुराना जमीनी विवाद है। इसी विवाद के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने से पहले उसे फोन पर काफी गाली-गलौज की थी। इसके बाद उसने घर से बाहर बुलाया था। लेकिन उसके बाहर बुलाने के तरीके से लगा नहीं था कि वह इस तरह गोलियां चलाएगा।