भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मजाकिया अंदाज में मीडिया से बोले- चलाओ तलवार। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया। रोहित ने मैच के बाद कहा- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला गलत था। मैं इससे निराश हूं। इसी के मद्देनजर रोहित ने चलाओ तलवार जैसा मजाक किया।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप देखते हैं, कोशिश करते हैं और फैसला करते हैं। कई बार आप सही फैसला करते हैं, कई बार आप ऐसा नहीं करते हैं और इस बार मैंने गलत फैसला कर लिया था। मैं खुद से निराश हूं क्योंकि बैटिंग करना मेरा फैसला था, लेकिन देखिए एक टीम के तौर पर मुझे लगता है यही चुनौतियां हैं।’
दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। रोहित ने तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को खिलाया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 46 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।
पिच का गलत आकलन किया रोहित ने कहा- मुझसे पिच को समझने में भी गलती हुई। तीन स्पिनर्स को प्लेइंग-11 में शामिल करने का कारण पिच थी जिसे मैं सही से समझ नहीं पाया। उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं है। हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच पर टर्न मिलने लगेगा। जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही मुश्किल होता है। इसके बाद विकेट नॉर्मल हो जाती है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है।
इसलिए लगा कुलदीप को शामिल करना होगा क्योंकि वे फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेते हैं, तो हमने उम्मीद की थी पिच थोड़ी फ्लैट होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने पूरी तरह से पिच का गलत आकलन किया।’