बहरोड़ बाइक पर मौसी से मिलने जा रहे एक परिवार को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मां और बेटी के ऊपर से ट्रक गुजरा, जिससे गाड़ी के पहिये के नीचे आने से मां का पेट फट गया। वहीं सात महीने की बेटी का सिर भी पहिये के नीचे आ गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल पिता के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। हादसा नेशनल हाईवे 48 पर सोतानाला पुलिया के पास हुआ।
हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया- दोपहर करीब 2 बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मांढण थाना क्षेत्र के गांव गिगलाना निवासी सत्येन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व. रतन सिंह चौहान अपनी पत्नी पूजा कंवर (24) और बेटी रिद्धि (7 माह) को साथ लेकर नारायणपुर के पास गुमानसिंह की ढाणी जा रहे थे। वह परिवार के साथ अपनी मौसी से मिलने जा रहा था और अपने 3 साल के बेटे नकुल को दादी के पास ही घर पर छोड़ कर आए थे।
सुबह परिवार के साथ घर से निकला था सत्येन्द्र के ताऊ के बेटे अजय सिंह ने बताया- सत्येन्द्र सुबह करीब 11:30 बजे बाइक लेकर पत्नी और बेटी के साथ घर से निकला था। हाईवे पर कोटपूतली की ओर जाते समय गांव गूंती से आगे सोतानाला पुलिया के पास करीब डेढ़ बजे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पूजा और उसके बेटी के सिर और शरीर से ट्रक के पहिए गुजर गए। हादसे में पूजा का पेट फट गया, वहीं रिद्धि का सिर कुचल गया।
सूचना पर परिवार के लोग बहरोड़ के जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जानकारी मिली की मां-बेटी की मौत हो चुकी है और सत्येंद्र घायल है। परिजन घायल को नीमराना के अस्पताल ले गए। सत्येंद्र के हाथ में फ्रैक्चर आया है।
रोड कंस्ट्रक्शन का काम करता है घायल हादसे की सूचना के बाद पनियाला थाना पुलिस बहरोड़ पहुंची। जहां हेड कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र ठेकेदार है और रोड़ कंस्ट्रक्शन का काम करता है। उसके परिवार में दो भाई हैं, जिसमें छोटा भाई सोनू कोचिंग करता है। जबकि पिता रतन सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है।