जयपुर

अधिकारी के घर मिलीं पोर्श-डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें:आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB के छापे; जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद में सर्च

जयपुर एसीबी टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। छत्रपाल सिंह के जयपुर, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया है। दिल्ली और गाजियाबाद स्थित घर पर पोर्श, डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें मिली हैं।

एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी को शिकायत मिली कि राजकॉम्प ग्रुप के जनरल मैनेजर छत्रपाल सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर धन अर्जित किया है। ड्यूटी के दौरान विभिन्न जमीन, फ्लैट, मकान और लग्जरी वाहनों पर निवेश किया हुआ है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया।

उन्होंने बताया- छत्रपाल सिंह के राजकीय सेवा शुरू करने से अब तक 2.39 करोड़ रुपए (85.62 प्रतिशत) की संपत्ति वैध आय से ज्यादा होना पाया गया है। इस पर एफआईआर दर्ज कर एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत को जांच दी गई। आज कोर्ट से आदेश लेकर सर्च शुरू किया गया।

एसीबी डीजी ने बताया- जांच में सामने आया कि छत्रपाल सिंह ने अपने और परिजनों के नाम से आय से अधिक चल-अचल संपत्तियां अर्जित की है। इनके पास करोड़ों रुपए से अधिक की जमीन है। आरोपी के परिवार के नाम जयपुर में फ्लैट-मकान और करोड़ों रुपए की पांच गाड़ियां हैं। तलाशी में आरोपी के महंगे रिसोर्ट में रुकने संबंधी कागजात मिले हैं। साथ ही विदेश यात्राओं की जानकारी भी मिली है।

जयपुर में फ्लैट पर सर्च सुबह 6 बजे से जयपुर में अजमेर रोड स्थित रिधीराज अपार्टमेंट में छत्रपाल सिंह के फ्लैट पर सर्च किया। वहीं, गाजियाबाद और दिल्ली में घर पर सर्च किया। सभी जगह दस्तावेज खंगाले गए और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago