बाड़मेर

SI पत्नी मौत मामले ने पकड़ा तूल,परिजन बैठे धरने पर:गिरफ्तारी की मांग पर अड़े, बोले- वॉट्सऐप कॉल-मैसेज कर दे रहे धमकियां

बालोतरा जिले के सिणधरी इलाके में सब इंस्पेक्टर की पत्नी मौत मामले में पीहर पक्ष के लोग पति, सास और देवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मृतका शव सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है। वहीं परिजन सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता धरना स्थल पर पहुंचकर समझाइश कर रहे हैं। मृतका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम शुक्रवार शाम को हो गया था।

मृतका रिश्तेदार मोहनराम का कहना है कि घटना के बाद एसआई खेताराम वॉट्सऐप पर कॉल करके धमकियां दे रहे हैं। हमारी एक ही मांग है कि एसआई खेताराम उसकी मां पूरो देवी और चचेरे भाई कॉन्स्टेबल किशनाराम पुत्र देदाराम को गिरफ्तार किया जाए।

शनिवार को धरने पर बैठे पीहर पक्ष और लोगों से समझाइश करने के लिए सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण पहुंचे। परिवार जनों से वार्ता की है। समझाने का प्रयास किया कि जांच करके उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन परिवारजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

परिवारजन हरिराम का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने टांके में डाल दिया। मौके से सबूत भी मिटाए है। वहीं मृतका की चूड़ियां भी टूटी हुई है। खेताराम एसआई हमें धमकियां दे रहा है। देख लेंगे और आपको छोड़ेंगे नहीं। मर्डर करने तक की धमकियां दी ज रही है।

सिणधरी थाने के इंचार्ज आए हमने उनको वॉट्सऐप कॉल व मैसेज बताए। हमारा पुलिस प्रशासन से मांग है कि मृतका को न्याय दिलाए। वहां के पड़ोसियों ने बताया कि सुबह टांके में पानी नहीं था रात को पानी कहां से आ गया। ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि नल से पानी आया। पीएचईडी वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि 15 दिन से लाइन खराब पड़ी है।

यह था मामला

थाना इंचार्ज सुरेश सारण ने बताया- सुबह करीब 10 बजे कादानाड़ी गांव से एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को एसआई खेताराम (40) पुत्र रूपाराम का पड़ोसी बताया। उसने कहा कि खेताराम की पत्नी सीमा (35) का शव घर के बाहर हौद में पड़ा है।

इसकी जानकारी बालोतरा में लुखों की ढाणी में महिला के पीहर पक्ष को दी और उन्हें साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हौद से शव को बाहर निकाला और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। डीएसपी सहित उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दोपहर 2.30 बजे शव को सिणधरी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। सारण ने बताया- महिला के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago