प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर पार्टी ने एक बार फिर से राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है।
भांबू ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर झुंझुनूं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसमें उन्हें 35612 वोट मिले। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के पुत्र बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के ओला लगातार चार बार से झुंझुनूं विधानसभा सीट से विधायक थे। इसके बाद ओला के लोकसभा सदस्य बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।
हालांकि 2023 के विभानसभा चुनाव में भांबू ने बागी होकर भाजपा के उम्मीदवार बबलू चौधरी के सामने चुनाव लड़ा था। जिसमें वे हार गए थे। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही वे फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे।