SIKAR जिले के दो अलग-अलग इलाकों से युवतियों की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रानोली पुलिस थाने में 18 साल की युवती के पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी 19 अक्टूबर को सुबह 12:30 बजे के बाद घर से कहीं चली गई। जो अब तक वापस नहीं लौटी है। परिवार द्वारा एक युवक पर बेटी को ले जाने का शक जताया गया है।
इसी तरह रींगस इलाके में 20 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी बेटी 17 अक्टूबर को सुबह 5:30 के करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई। जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।