आज करवा चौथ है। गणेश पुराण के अनुसार कार्तिक मास की चतुर्थी को करका चतुर्थी या करवा चौथ कहते हैं। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं।
उत्तर भारत में अलग-अलग इलाकों में करवा चौथ की 4 व्रत कथाएं प्रचलित हैं। आमतौर पर पूजन के दौरान ये चारों कथाएं पढ़ी और सुनी जाती हैं।
दैनिक भास्कर पहली बार करवा चौथ की चारों व्रतकथाएं ऑडियो और वीडियो में लेकर आया है। महिलाएं पूजन के दौरान दैनिक भास्कर के जरिये व्रतकथा सुन सकती हैं या वीडियो में देख सकती हैं।
ऊपर दिए वीडियो आइकन पर क्लिक कर आप करवा चौथ की चारों व्रत कथाओं का वीडियो देख सकते हैं। ऑडियो के आइकन पर क्लिक कर आप व्रत कथाएं सुन सकते हैं।