सरदारशहर पुलिस ने रविवार रात 11 बजे एक कार्रवाई के तहत बुकनसर बास में झिंडी मंडी पर जुआ खेल रहे वार्ड 31 निवासी अशोक कुमार (28) पुत्र प्रहलाद राय ब्राह्मण और राकेश कुमार (36) पुत्र गिरधारी लाल माली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 2250 रुपए बरामद किए।
हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस बुकनसर बास पहुंची, तो कुछ लोग घेराबंदी करके जुआ खेल रहे थे। पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ लोग भाग गए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों के पास से जुआ खेलने की सामग्री और 2250 रुपए नगद बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।