Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है।

ठाणे पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार को एक डांस ग्रुप ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी। रेमो और उनकी पत्नी समेत अन्य सभी लोगों पर 11.96 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

रविवार शाम एक स्टेटमेंट जारी रेमो ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सोमवार को वे मुंबई में दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी करेंगे।

रेमो बोले- अथॉरिटी की मदद करेंगे रविवार शाम रेमो और उनकी पत्नी ने एक ओपन स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि हम लोगों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज हुई है। कहा जा रहा है कि हम लोगों ने एक डांस ग्रुप के साथ धोखाधड़ी की है। मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि इस तरह की खबरें हम लोगों के बारे में पब्लिश हो रही हैं।

हम सभी को बताना चाहते हैं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं। सभी खबरें झूठी हैं और लोग हमें लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। इस केस में जो भी मदद लगेगी, हम लोग अथॉरिटी को करेंगे। हम उनकी मदद करेंगे जैसे की अबतक करते आए हैं। मैं अपने परिवार, दोस्तों और फैंस के सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।’

मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत इससे पहले 26 साल के पीड़ित डांसर ने 16 अक्टूबर को मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के मुताबिक, डांसर और उसके ग्रुप के साथ साल 2018 से लेकर जुलाई 2024 के बीच धोखाधड़ी की गई है।

इस ग्रुप ने एक रियलिटी शो में परफॉर्म कर जीत हासिल की थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि रेमो और अन्य आरोपियों ने ऐसे दिखाया जैसे वो ग्रुप उनका है और उनकी जीती 11.96 करोड़ रुपए की इनामी राशि हड़प ली।

इस मामले में पुलिस ने रेमो डिसूजा, उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा, ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राऊत, रमेश गुप्ता और एक अन्य शख्स के नाम पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

कई डांस रियलिटी शोज के जज रहे बताते चलें कि रेमो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर होने के कई रियलिटी शोज के जज भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2009 में पहली बार रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ जज किया था।

तब से अब तक वो ‘झलक दिखला जा’, ‘डांस प्लस’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘डीआईडी लिटल मास्टर’ और ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ जैसे शोज में बतौर जज नजर आ चुके हैं।

अभिषेक बच्चन के साथ ‘हैप्पी’ होगी अगली फिल्म ‘फालतू’, ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’, ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘रेस 3’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ समेत कई फिल्में डायरेक्ट कीं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में वो एक्टिंग करते भी नजर आए। जल्द ही रेमो की फिल्म ‘हैप्पी’ ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसमें अभिषेक बच्चन सिंगल फादर के रोल में नजर आएंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *