बाड़मेर में प्राइवेट बस स्टैंड पर बस से उतरे युवक का उसके ही गांव के लोगों ने किडनैप कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की थी। बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने इस मामले में दो माह बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार पचपदरा खटटू गांव निवासी दीपाराम पुत्र दमाराम ने 16 अगस्त को पचपदरा थाने मे रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि बालोतरा बस स्टैंड से प्राइवेट बस से घर जा रहा था। गांव के बस स्टैड पर नीचे उतरने पर आसूराम सहित अन्य लोगों ने किडनैप करके दूर खेतों में ले जाकर मेरे साथ मारपीट की।
मोबाइल छीन कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- पुलिस की टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। आसपास लोगों से पूछताछ की गई। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी आसूराम, गोरखाराम और उम्मेदाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद आरोपी आसूराम पुत्र हरजीराम, गोरखाराम पुत्र पुरखाराम दोनों निवासी खट्टू और अम्मेदाराम पुत्र चेतनराम निवासी खेतरलाई नागाणा को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जस्साराम, संदीप और खींयाराम शामिल रहे।