सीकर में ड्राई मौसम के बीच आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। फिलहाल आगामी दिनों में सीकर में मौसम ड्राई बना रहेगा। पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी से दिवाली के नजदीक सर्दी का असर बढ़ सकता है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को शहर में बादल छाने के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई थी।
वहीं फिलहाल सीकर में सुबह और रात के समय गुलाबी सर्दी का एहसास भी हो रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान यहां पर तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। 25 से 26 अक्टूबर के बीच लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहां चलने वाली ठंडी हवाओं का रुख राजस्थान की तरफ होने के बाद यहां सर्दी का असर बढ़ सकता है।