चूरू जिला सरस दुग्ध उत्पादक संघ के प्लांट का मंगलवार को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसडीएम दिव्या चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्लांट की साफ-सफाई और उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की।
उन्होंने प्लांट की भविष्य की ग्रोथ के लिए की जा रही प्लानिंग के बारे में भी जानकारी ली और डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड को कुछ नए उत्पादों के सुझाव भी दिए। साथ ही, उन्होंने समय-समय पर दूध की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी दिए।
डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट की व्यवस्थाओं और प्रोडक्ट की गुणवत्ता की सराहना की। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल के सकारात्मक परिणाम देखकर कलेक्टर ने खुशी जाहिर की।
सफाई को बनाए रखने पर जोर
जिला कलेक्टर सुराणा ने प्लांट की साफ-सफाई और गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी प्रबंधन को नियमित रूप से दूध और घी की चेकिंग करने के लिए कहा। प्रबंधन ने बताया कि सरस डेयरी की टीम द्वारा समय-समय पर बूथों का निरीक्षण किया जाता है, और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
नवोदय स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसडीएम दिव्या चौधरी ने नवोदय स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल की लैब, हॉस्टल, मेस, डिजिटल लैब और कक्षाओं सहित मुख्य हॉल का निरीक्षण किया।