राजस्थान

लॉरेंस की हत्या के लिए पुलिसकर्मियों को उकसा रहे शेखावत:बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष बोले- बयान तालिबानी फरमान जैसा; 1.11 करोड़ देने की बात की थी

बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने क्षत्रिय करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के बयान का विरोध किया है। उन्होंने कहा- उनका (शेखावत) बयान पुलिसकर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाने का है। देश में संविधान के तहत अपराध की सजा दी जाती हैं। ऐसे बयान तालिबान फरमान और फतवे की तरह हैं।

शेखावत ने 1 दिन पहले सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था।

उन्होंने कहा- इतनी बड़ी इनामी राशि देकर पुलिसकर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाया जा रहा है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो बिश्नोई समाज लॉरेंस के पक्ष में सड़कों पर उतरेगा। लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें नहीं तो बिश्नोई समाज सड़कों पर उतरेगा, समाज शिकारियों, जेहादियों और राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ लड़ता रहेगा। वहीं बिश्नोई टाइगर फोर्स के पदाधिकारी रामुराम ने कहा कि बिश्नोई समाज का बच्चा-बच्चा पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई में लॉरेंस बिश्नोई के साथ है।

लॉरेंस को अकेला न समझें

बिश्नोई टाइगर फोर्स के लूणी ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई ने कहा- लॉरेंस बिश्नोई पर जो भी आरोप लग रहे हैं वो सब जांच का विषय है। लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ यदि कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके साथ बिश्नोई समाज का प्रत्येक व्यक्ति है उसे अकेला नहीं समझे।

इस तरह का फरमान कुकृत्य, पुलिस कार्रवाई हो

बिश्नोई टाइगर फोर्स के पदाधिकारी रामनिवास खोत ने कहा- लॉरेंस बिश्नोई पुलिस कस्टडी में जेल में बंद है। ऐसे में देश का संविधान जिस तरह से प्रत्येक नागरिक के संरक्षण की गारंटी देता है लॉरेंस बिश्नोई की हिफाजत करना कानून का काम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह फरमान सुनाया गया है और इनाम घोषित किया गया है यह कुकृत्य है और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जानी चाहिए।

बिश्नोई महासभा ने कहा- यह शेखावत का निजी बयान

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया ने कहा- बिश्नोई समाज और राजपूत समाज का हमेशा से अच्छा समन्वय रहा है। हम एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े रहे हैं। जब ब्लैक बग का शिकार प्रकरण हुआ था उस समय भी राजपूत समाज हमारे साथ खड़ा था। करणी सेना के शेखावत की ओर से दिया गया बयान उनका निजी बयान है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देना गलत है।

महिपाल मकराना बोले- गोगामेड़ी की हत्या में अब तक लॉरेंस का नाम नहीं आया

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा- सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में अब तक लॉरेंस बिश्नोई का कहीं नाम नहीं आया है। सुखदेव जी की हत्या रोहित गोदारा द्वारा की गई थी। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। अगर भविष्य में सुखदेव जी की हत्या में लॉरेंस का भी नाम आएगा, तो हम उसका भी विरोध करेंगे।

HIndustan kee jaan

Recent Posts

तेंदुलकर ने रील शेयर की, उस सुशीला की रियल स्टोरी:कच्चा मकान, चूल्हे पर खाना, वीडियो के बाद इतने लोग आए कि दूध-चीनी खत्म

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ये लिखकर वीडियो शेयर किया। कुछ ही…

10 months ago

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने निकाली पैदल यात्रा:कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया, जिलेभर के कार्यकर्ता हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई…

10 months ago