श्रीगंगानगर पुष्य नक्षत्र व धनतेरस से पहले ही सोने के भाव में लगातार उछाल आ रहा है। फिर भी व्यापार में तेजी देखने को मिल रही है। ग्राहकों की ओर से खरीदारी शुरू कर दी गई है। इससे सर्राफा व्यवसायी इसे त्योहारी सीजन में व्यापार के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। शहर के बाजार में नए-नए डिजाइन की सोने व डायमंड की ज्वेलरी ग्राहकों को खूब लुभा रही है।
दीपावली में पूजन के लिए चांदी के सिक्कों का विशेष महत्व है। श्रीगंगानगर जिले में इस बार चांदी के सिक्कों की खनक अभी से सुनाई दे रही है। वहीं, ज्वैलरी शोरूम पर डायमंड और गोल्ड सेट खरीदने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ और अच्छी खरीदारी से शोरूम संचालकों के चेहरे खिले उठे हैं। ज्वेलरी बाजार में इस बार दक्षिण के मंदिरों के डिजाइन पर आधारित टेंपल ज्वेलरी, रजवाड़ा, ज्वेलरी, फ्यूजन ज्वेलरी, कुंदन ज्वेलरी, टर्कीस ज्वेलरी और डायमंड में प्रेसर सेटी व मिरकल सेटिंग व व्हाइट गोल्ड ज्वेलरी आदि लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सोना खरीद रहे : गणपति ज्वैलर्स के संचालक शिव अग्रवाल ने बताया कि सोना-चांदी महंगा होने का कस्टमर पर कोई असर नहीं है। बल्कि लोग सोने-चांदी की ज्यादा खरीद कर रहे हैं। इन्वेस्टमेंट के हिसाब से भी सोने की लगातार खरीदारी की जा रही है।
सोने के भाव 2024 के अंत तक 1 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। शहर के ज्वेलरी शोरूम पर कई डिजाइन की ज्वेलरी, डायमंड, गिफ्ट आइटम मौजूद, ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे है। मंगलवार को 22 कैरेट 10 ग्राम प्रति सोने के भाव 76,500 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम प्रति सोना 80,500 रुपए जबकि चांदी प्रति किलो 1,02,000 रुपए तक बिकी। अंबिका ज्वैलर्स में खरीदारी करते लोग।
सोने-चांदी की लोग जरूरत व निवेश के हिसाब से ही खरीदारी कर रहे : बीजी गोटेवाला ज्वेलर्स के संचालक रवि गोटेवाला के अनुसार बाजार में बढ़ती चहलकदमी ने दुकानदारों के चेहरों पर रौनक ला दी है। सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण लोग जरूरत व निवेश के हिसाब से ही खरीद रहे हैं। सोने की खरीद से लोग अपने बच्चों का भविष्यों भी सुरक्षित कर रहे है।