सरदारशहर में पुलिस ने थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में एएसआई गोरुराम प्रजापत ने मीणा कुआ के पास कार्रवाई करते हुए झिंडी मिंडी पर जुआ खेल रहे वार्ड 16 के कालू उर्फ गोपाल (38) पुत्र चिमनाराम जाट, वार्ड के विक्रम सोनी (32) पुत्र राजकरण सोनी, पंकज जांगिड़ (40) पुत्र सत्यनारायण जांगिड़,रवि स्वामी (40)पुत्र जुगल किशोर स्वामी,मुकेश कुमार (38) पुत्र रामलाल माली को गिरफ्तार कर 10 हजार 860 रुपए नगद बरामद किए हैं।
शुक्रवार को थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया-एएसआई गोरुराम प्रजापत को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मीणा कुआं के पास झिंडी मिंडी का जुआ चल रहा है। मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग झिंडी मिंडी का जुआ खेल रहे थे। कुछ लोग पुलिस को देखकर वहां से भाग गए और पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए झिंडी मिंडी का जुआ खेल रहे 5 जनो को गिरफ्तार कर 10 हजार 860 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर सरदारशहर में झिंडी मिंडी का जुआ चलने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की कार्रवाई में कांस्टेबल नंदलाल डूडी, सुभाष और श्रवण की भूमिका रही।