Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

बीकानेर रोड स्थित जाट विकास संस्थान भवन में चौधरी कुम्भाराम आर्य की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने वाले चौधरी कुम्भाराम आर्य के कार्यों को सदैव स्मरण किया जाएगा।

संस्थान के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरदयाल मूंड, रेवंतराम बेनीवाल, वर्तमान अध्यक्ष दौलतराम सारण, नगर सभापति राजकरण चौधरी, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, शिवभगवान भाकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर इंद्राज ढीढारिया, प्रभुदयाल सिहाग, रामकरण बैदा, केसरा राम सारण, रामलाल सारण, मनफूल सहू, श्योकरण पोटलिया, रामचंद्र सारण, हड़मान जाखड़, मालाराम गोदारा, भानीराम भोभीया, ओमप्रकाश जाखड़, श्रवण सहू, राकेश सारण, रामनिवास सारण, रणवीर सारण, सुरेन्द्र झोरड़, मदन सारण, खिराज रणवा, हरिराम सारण, रजीराम कड़वासरा, रामलाल मूंड, संतकुमार बाना, भंवरलाल सारण, रेणु चौधरी, सुनीता झोरड़, वैशाली झाझडिया, नीलम चौधरी, सरिता बिजारणियां, सोनम भाकर, पुष्पा पूनिया, शांता मोठसरा, तथा युवा सदस्य जगदीश सारण, शंकरलाल कड़वासरा, भरत चाहर आदि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *