चूरू शहर के एक निजी स्कूल टीचर के खिलाफ महिला थाने में 13 वर्षीय स्टूडेंट ने छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। महिला थाना पुलिस ने बीएनएस और पोक्सो की धाराओं में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि स्टूडेंट के साथ महिला थाने पहुंची उसकी मां ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी बेटी एक एकेडमी में अध्ययनरत है। इस स्कूल का टीचर उसकी बेटी के साथ कई दिनों से गंदी और गलत हरकतें कर रहा था। 19 अक्टूबर को स्कूल के टीचर ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ा और ऑफिस में ले जाकर गंदी हरकतें की। 20 अक्टूबर को उसकी बेटी घर पर अकेली कमरे में बैठकर रो रही थी। तब बार बार पूछने पर भी उसने बताने से मना किया। आश्वासन देने के बाद उसकी बेटी ने सारी बातें बता दी, लेकिन अगले दिन स्कूल जाने से मना कर दिया। तब स्टूडेंट की मां ने टीचर को स्कूल में जाकर उलाहना दिया तो उसने कहा कि जो मन में आए वह कर लेना। उस पर पहले से ही काफी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।