रवीना टंडन ने 50वें जन्मदिन पर दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। 26 अक्टूबर, 1974 को जन्मीं रवीना के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन्होंने अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं किया।
एक वक्त पर रवीना की खूबसूरती के काफी चर्चे थे। यहां तक की पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इनकी सुंदरता के कायल थे।
रवीना टंडन कभी भी एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थीं। वे IPS ऑफिसर बनना चाहती थीं। देश की पहली महिला IPS ऑफिसर किरण बेदी की बहुत बड़ी फैन थीं।
एक दिन उन्हें सलमान खान के अपोजिट फिल्म करने का ऑफर मिला। फिल्म के प्रोड्यूसर जी.पी. सिप्पी ने रवीना के पिता को फोन कर दिया था। यह फिल्म थी- पत्थर के फूल। समय था 1991 का। जो लड़की कभी एक्टिंग करना ही नहीं चाहती थी, वो देखते ही देखते 90 के दशक की सबसे बड़ी हीरोइनों में शुमार हो गई।
बालों में तेल और दो चोटी करके स्कूल जाती थीं रवीना रवीना ने कहा, ‘आप यकीन नहीं करेंगे, बचपन में मैं बहुत मोटी थी। बालों में तेल और दो चोटी करके स्कूल जाती थी। किसी को नहीं लगा था कि मैं कभी एक्ट्रेस बन पाऊंगी। मेरे से ज्यादा मेरा भाई एक्टिंग में इंटरेस्टेड था। मेरा मन एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन में था।’
इंटर्नशिप करने बाहर निकलीं, तब सही मायनों में बाहरी दुनिया से परिचय हुआ रवीना ने आगे कहा, ‘जब 8वीं में थी, तभी पापा को एक फिल्म के लिए असिस्ट किया था। 10वीं के बाद मैं प्रहलाद कक्कड़ (जाने-माने ऐड डायरेक्टर) के अंडर इंटर्नशिप करने लगी। वहां से ऐड फिल्म मेकिंग, प्री और पोस्ट प्रोडक्शन जैसी चीजें सीखने को मिलीं।
इस दौरान मेरा परिचय बाहरी दुनिया से हुआ। पहली बार ट्रेन और बस में ट्रैवल किया, लोगों से मिलना-जुलना हुआ। एक तरह से पहली बार मुझे बाहरी एक्सपोजर मिला।’
सहेलियां कहने लगीं- बस एक फिल्म कर लो, सलमान के साथ फोटो दिलवा दो जब रवीना का फिल्मों में आने का कोई मन नहीं था, फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इंडस्ट्री जॉइन कर ली? जवाब में उन्होंने कहा, ‘उस वक्त महेश भट्ट साहब ने अपनी बेटी पूजा भट्ट को लॉन्च किया था। लोग मेरे पापा से भी कहते थे कि अपनी बेटी को लॉन्च करो। हालांकि, मैं खुद के दम पर काम पाना चाहती थी।
मेरे बॉस प्रहलाद कक्कड़ भी कहते थे कि तुम कैमरे के पीछे कब तक रहोगी, तुम्हें आगे आना चाहिए। मैं एक के बाद एक ऑफर्स ठुकराए जा रही थी। तभी मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म पत्थर के फूल ऑफर हुई।
सलमान उस वक्त ‘मैंने प्यार किया’ की वजह से काफी फेमस हो गए थे। मैंने अपनी कॉलेज फ्रेंड्स को बताया कि मुझे सलमान के साथ फिल्म ऑफर हुई है। सारी सहेलियां खुशी से झूम उठीं और मुझ पर फिल्म साइन करने के लिए प्रेशर बनाने लगीं। आखिरकार मैंने भी पापा से परमिशन ली और फिल्म के लिए हां बोल दिया।’
सलमान की तरह रवीना ने भी कभी पर्दे पर किसिंग सीन नहीं दिया रवीना टंडन और सलमान खान के बीच एक बात कॉमन है। दोनों ने पर्दे पर कभी किसिंग सीन नहीं दिया। इस बारे में रवीना कहती हैं, ‘अच्छा, मुझे नहीं पता था कि सलमान ने भी कभी पर्दे पर किस नहीं किया है।
खैर, किसिंग वगैरह बहुत पर्सनल चीजें हैं। मैं पर्दे पर किसिंग सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं। अब जिस चीज को लेकर मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, वो मैं कभी नहीं कर सकूंगी। मेरी एक बाउंड्री है, जिसे मैं कभी क्रॉस नहीं कर सकती।’