churu शिक्षा में गुणात्मक सुधार और उन्नयन के लिए शिक्षकों के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हुए। विभिन्न शिक्षक संगठनों के बैनर तले एक मंच पर जुटे शिक्षकों ने शैक्षणिक मुद्दों पर विचार मंथन किया। माध्यमिक सेटअप के स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक शिक्षकों के पद स्वीकृत करने और सरप्लस चल रहे शिक्षकों के समायोजन को लेकर विचार रखे। सभी शिक्षकों को तबादलों का लाभ मिले इसलिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाने को लेकर भी मंथन हुआ। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले लंबे समय से नहीं होने पर विरोध प्रस्ताव भी पारित किया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन ) एवं शिक्षिका सेना के तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मलेन का आयोजन मुक्ता प्रसाद नगर स्थित राम भवन में किया गया। जिलाध्यक्ष रवि आसेरी व जिला संयोजिका ज्योति भाटी ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन हुआ। रवि आसेरी ने विद्यालयों में गैर-शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने की बात कही।
} शिक्षक संघ (अंबेडकर) का सम्मेलन वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता रविशंकर मेघवाल, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया, अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ.राजकुमार शर्मा रहे। मुख्य वक्ता सीमा हिंगोनिया ने कानून की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। सम्मेलन में प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कडेला, एडीईओ माध्यमिक सुनील बोडा आदि ने भी विचार रखे। सम्मेलन के दौरान रोस्टर रजिस्ट्रर संधारित कर वंचित वर्ग को लाभ देने की भी मांग की गई।
} राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन ब्रह्म बगेची में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष किशोर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि सम्मेलन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, नई भर्ती, पुरानी पेंशन योजना आदि को लेकर विचार मंथन हुआ। संगठन पदाधिकारियों ने लंबे समय से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होने पर नाराजगी भी जताई। जल्द से जल्द तबादला नीति बनाने के संबंध में भी विचार मंथन हुआ।
} राजस्थान प्रबोधक संघ का शैक्षिक सम्मेलन बिदासर हाउस में आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल तथा सांसद प्रतिनिधि रवि शेखर मेघवाल कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीडीईओ महेंद्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक भंवरलाल शर्मा ने भी विचार रखे। सम्मेलन में विद्यािर्थयों के शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार मंथन कर प्रस्ताव पारित किए गए।
} शिक्षक संघ राष्ट्रीय का अधिवेशन बज्जू खालसा स्थित राबाउमावि में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता सुनीता विश्नोई ने अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ-साथ उनके समाज में राष्ट्र के प्रति किए गए कार्यों से जुड़ने संस्मरणों पर विचार रखे। अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, सरपंच मोहनलाल गोदारा, ओमप्रकाश विश्नोई, नरेश सोलंकी, महावीर सिंह जोधा आदि ने भी विचार रखे।
} शिक्षक संघ सियाराम का शैक्षिक सम्मेलन गंगाराम स्कूल में जयश्री चौरसिया के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने शिक्षा शिक्षक और शिक्षार्थियों की वर्तमान दशा और दिशा पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में संगठन की रीति और नीति को लेकर भी विचार-मंथन किया गया। सम्मेलन में जिला मंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश महिला संयुक्त मंत्री निर्मला कंवर, प्रदेश संगठन मंत्री नरेश कुमार, जिलाध्यक्ष अशोक रामावत आदि ने भी विचार रखे।
} शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का सम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष महोर सिंह सलावद की अध्यक्षता में अंग्रेजी माध्यम सूरसागर स्कूल में आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी ने पिछले चार साल से बकाया चल रही पदोन्नति जल्द करवाने, समग्र शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति के लिए इंटरव्यू का परिणाम शीघ्र घोषित करने संबंधित बिंदुओं पर अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई, जिला महामंत्री पवन शर्मा, महिला मंत्री हिना मिर्जा ने भी विचार रखे।
} शिक्षक संघ शेखावत का अधिवेशन महारानी स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया, विशिष्ट अतिथि सीडीईओ माध्यमिक महेंद्र कुमार शर्मा व मुख्य वक्ता एनओपीएस के प्रदेश महासचिव जगदीश यादव रहे। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने बताया कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण और शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के विरोध के प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन में श्रवण पुरोहित, महेंद्र बावरिया, शिव शंकर गोदारा, भंवर पोटलिया आदि ने भी विचार रखे।
} शिक्षक संघ प्रगतिशील का शैक्षिक सम्मेलन पेंशन समाज भवन आयोजित हुआ। संगठन के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री गुलाब नाथ योगी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा भंवर लाल शर्मा और विशिष्ट अतिथि एडीईओ माध्यमिक सुनील बोड़ा रहे। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन शिक्षा में गुणात्मक सुधार और विभिन्न शिक्षण बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन की जिला महिला मंत्री माया पारीक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
} राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक का शिक्षक संघ का सम्मेलन सिटी स्कूल में हुआ। संगठन के जिलाध्यक्ष शिव शंकर जोशी ने शैक्षिक चिंतन के सुझाव आमंत्रित किए। वक्ताओं ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्व की भांति जिला स्तर पर करवाने, रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने संबंधित मांगों पर विचार रखे। संगठन के मुख्य महामंत्री महेंद्र पांडे ने व्याख्याता की बकाया डीपीसी जल्द से जल्द करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्टाफिक पैटर्न के मुताबिक स्कूलों में जल्द ही पद स्वीकृत करने चाहिए।