Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल शनिवार को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहे। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से प्रबंध निदेशक का अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके बाद संघ के प्रतिनिधियों ने प्रबंध निदेशक को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण तायल ने प्रबंध निदेशक से कहा कि निगम में निजीकरण की कवायद हो रही है। निगम की ओर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इनके रेट आमंत्रित किए गए हैं। इससे निजीकरण का पूरा खतरा है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में सौर ऊर्जा के 19 प्लांट हैं। इनके लिए एक हजार करोड़ रुपए की निविदा है। इन सभी प्लांटों को फ्रेंचाइजी पर दिया जाएगा। इसका पूरा कर्मचारी वर्ग विरोध कर रहा है। कर्मचारियों की ओर से 28 अक्टूबर को इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मामले में दो दिन पहले हर उपखंड में सभी सहायक अभियंताओं को भारतीय मजदूर संघ की ओर से ज्ञापन भी सौंपे गए हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण तायल ने बताया कि 33 केवी जीएसएस पर सेफ्टी शूज सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। जीएसएस ठेके पर देकर और एफआरटी और ट्रक लगाकर निगम का घाटा किया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ इसका भी विरोध करता है। एमडी ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे सहयोग बनाए रखें, उनकी ओर से बताई गई बातों पर निगम विचार कर हल निकालने का प्रयास करेगा। कर्मचारियों ने कहा कि अगर आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होती है तो भविष्य में कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *