Contact Information

सिटी कार्यालय: मोटर मार्केट वार्ड नं. 18, नया 23, सरदारशहर चूरू(राजस्थान),
मुख्य कार्यालय: 42, कॉस्मो कॉलोनी, विनायक रेजीडेंसी, विशाली नगर, जयपुर

We Are Available 24/ 7. Call Now.

पंचायत समिति सभागार में प्रधान निर्मला राजपुरोहित की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की बिजली, पानी, शिक्षा, सड़कों और चिकित्सा जैसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। जैसे ही बैठक शुरू हुई, जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा, बिजली, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया।

सावर में खरीद केंद्र की मांग

पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल शर्मा ने क्षेत्र के किसानों के लिए सावर में जीबी कृषि उपज मंडी में खरीद केंद्र शुरू करने की मांग की, जिससे मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद हो सके। जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया ने कहा कि सरदारशहर चूरू जिले का सबसे बड़ा कृषि क्षेत्र है, लेकिन यहां डीएपी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए रैंक पॉइंट स्थापित करने का सुझाव दिया, जिस पर सदन के सदस्यों ने सहमति जताई।

विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल

जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा जैसी सेवाओं में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दों की सुनवाई नहीं होती। बिजली के जर्जर पोल और तारों के कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कामों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि अधिकारी कमीशन के कारण उन पर दबाव नहीं बनाते।

सड़कों की खस्ता हालत

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़कों की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि टेंडर होने के बाद भी सड़कों का काम समय पर नहीं हो पाया, जिससे हर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। अधिकारियों ने बैठक के दौरान समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने पिछली बैठकों में भी यही आश्वासन मिलने की शिकायत की।

महिला जनप्रतिनिधियों की कम उपस्थिति

बैठक में महिला जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम रही। कुल 49 महिला पदाधिकारियों में से केवल 7 महिला जनप्रतिनिधि ही बैठक में पहुंची, जबकि कई की जगह उनके प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए। बैठक में पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया, शेराराम जोशी, श्रवण शर्मा, बृजलाल ढाका, गिरधारीलाल स्वामी, दीपक शर्मा, पूर्णाराम मेघवाल, इंदर सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह भाटी, शीशपाल सियाग, मोहननाथ सिद्ध, मोहन बना, भंवरलाल नेहरा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *